Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाInternational Seminar on Green Chemistry at Lalit Narayan Mithila University

ग्रीन केमेस्ट्री के नवीनतम प्रगति पर होगी चर्चा

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में 25-26 अक्टूबर को ग्रीन केमेस्ट्री पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार होगा। इसमें विश्वभर के वैज्ञानिक और शोधकर्ता भाग लेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 24 Oct 2024 08:58 PM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग में शुक्रवार को ग्रीन केमेस्ट्री पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ होगा। आयोजन को लेकर विभागाध्यक्ष सह डीन प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा के नेतृत्व में विभाग में गुरुवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आयोजन सचिव डॉ. सोनू राम शंकर ने बताया कि 25-26 अक्टूबर को होने वाले इस आयोजन में दुनिया भर के प्रमुख वैज्ञानिक, शोधकर्ता और अकादमिक जगत के दिग्गज साथ आएंगे। आयोजन का उद्देश्य ग्रीन केमिस्ट्री के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति पर चर्चा करना है, जो वर्तमान में पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सेमिनार हाइब्रिड मोड में होगा। देश-विदेश के प्रतिभागी ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से भाग लेंगे। सेमिनार का उद्घाटन कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी करेंगे। एचओडी प्रो. मिश्रा ने बताया कि कैटालिसिस क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉ. चिन्नाकोंडा गोपीनाथ (एनसीएल, पुणे) मुख्य व्याख्यान देंगे। इनके अलावा वायुमंडलीय विज्ञान के विशेषज्ञ विनायक सिन्हा (आईआईएसईआर, मोहाली), भारतीय ज्ञान परंपरा विशेषज्ञ डॉ. वी रमनाथन (बीएचयू), बायोचिप तकनीक विशेषज्ञ डॉ. सत्यज्योति सेनापति (यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रेडेम, यूएसए) सेमिनार को संबोधित करेंगे। नवोदित शोधकर्ताओं को भी शोध कार्य प्रस्तुत करने व विशेषज्ञों के साथ चर्चा करने का अवसर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें