नर्सों की भूमिका महत्वपूर्ण : ज्ञानेश
दरभंगा में प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टिट्यूट में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। शिक्षकों, छात्रों और कर्मियों ने नर्सों की भूमिका को सम्मानित करते हुए केक काटा। निदेशक कुमार ज्ञानेश ने बताया कि...

दरभंगा। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टिट्यूट में नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि दी गई। संस्थान के शिक्षकों, छात्रों व कर्मियों ने केक काटा। संस्थान के निदेशक कुमार ज्ञानेश ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस न केवल नर्सों के प्रयासों और योगदानों को सम्मानित करने का अवसर है, बल्कि यह नर्सिंग पेशे के महत्व को भी बढ़ावा देता है। आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल में नर्सों की भूमिका महत्वपूर्ण है। संस्थान के सचिव विपिन पाठक ने कहा कि नर्स न केवल डॉक्टर के साथ खड़े होकर मरीजों का उपचार करती हैं, बल्कि सेवाभाव से समर्पित होकर हमेशा मरीज का मनोबल बढ़ाती हैं। किसी मरीज को ठीक करने में जितना योगदान किसी डॉक्टर का होता है उतना ही नर्सों का भी होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।