Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsIntermediate Exams Begin in Biroul and Benipur Amidst Strict Security Measures

बिरौल के नौ केंद्रों पर 4515 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

बिरौल में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई हैं। यहां नौ परीक्षा केंद्रों पर 4515 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, बेनीपुर के तीन केंद्रों पर 3709 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 1 Feb 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
बिरौल के नौ  केंद्रों पर 4515 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न केंद्रों पर शनिवार से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा से एक दिन पूर्व सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों ने वीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। सभी केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में होगी। बिरौल में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर अनुमंडल के विभिन्न प्लस टू विद्यालयों की छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगी। इनमें विभिन्न संकायों के चार हजार 515 परीक्षार्थी हैं। परीक्षार्थी में कला संकाय की तीन हजार 914, वाणिज्य की 76 एवं विज्ञान की 525 छात्राएं परीक्षा देंगी। जानकारी के अनुसार सबसे अधिक प्लस टू ओंकार हाई स्कूल पर 840, जनता कोसी कॉलेज पर 799, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल पर 568, श्रीकृष्ण आइडियल पब्लिक स्कूल पर 558, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय शिवनगरघाट पर 480, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल पर 453, दिल्ली पब्लिक स्कूल बिरौल पर 392, मिडिल स्कूल बलिया पर 214 एवं सबसे कम मिडिल स्कूल सुपौल बाजार पर 211 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।

बेनीपुर शहर के तीन केंद्रों पर 3709 छात्र -छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल

बेनीपुर। अनुमंडल के तीन परीक्षा केंद्रों पर एक फरवरी से होने वाली इंटर परीक्षा में 3709 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र के ईद-गिर्द धारा 144 लागू कर दी गई है। एसडीएम शंभूनाथ झा ने शुक्रवार की शाम यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अनुमंडल सरकारी डिग्री कॉलेज, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेनीपुर एवं बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा इंटर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन की हिदायत दी गयी है। दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल सभी परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सीसीटीवी रहेगा तथा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। अनुमंडल सरकारी डिग्री कॉलेज पर 1110, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेनीपुर पर 951 एवं बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा पर 1648 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें