Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInter-College Women s Kabaddi Championship Concludes with MRZ College as Champions

एसबीएसएस कॉलेज को हराकर एमआरजेडी कॉलेज बना चैंपियन

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में 26 अक्टूबर से चल रही इंटर कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल में एमआरजेडी कॉलेज ने 40-37 से जीतकर चैंपियन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 29 Oct 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में 26 अक्टूबर से चल रही इंटर कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई। एमआरजेडी कॉलेज ने फाइनल मैच जीत का प्रतियोगिता के चैंपियन का खिताब जीता। एसबीएसएस कॉलेज को उप विजेता का खिताब मिला। लनामिवि की स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की मेजबानी में आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को एमआरजेडी कॉलेज एवं एसबीएसएस कॉलेज के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में एमआरजेडी कॉलेज की टीम ने एसबीएसएस कॉलेज की टीम को 40-37 से पछाड़ते हुए मैच और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष सह आयोजन समिति की सचिव डॉ. प्रियंका राय ने बताया कि प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर स्नाकोत्तर क्रीड़ा परिषद की टीम तथा चतुर्थ स्थान पर आरसीएसएस कॉलेज की टीम रही। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

फाइनल मैच के समय लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी भी मैदान में मौजूद थे। मैच के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया। मैच संपन्न होने के बाद कुलपति ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि लनामिवि की टीम पिछले कई वर्षों से अपनी शक्ति एवं साहस का प्रदर्शन करती आ रही है। इसका ज्वलंत उदाहरण चांसलर ट्रॉफी है जिसमें लनामिवि के खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धियों से विवि का नाम रौशन किया। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों के साथ साथ टोली प्रबंधक, टोली प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि विवि की उपलब्धि का श्रेय मुख्य रूप से कुलपति के कुशल मार्गदर्शन और खिलाड़ियों के अथक प्रयासों को जाता है। आयोजन समिति की सचिव डॉ. प्रियंका राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रधानचार्य प्रो. कुशेश्वर यादव, लनामिवि के उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा समेत खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें