Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInter-College Chess Competition Begins at Lalit Narayan Mithila University

सीएम कॉलेज के रितिक कुमार चल रहे शीर्ष पर

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में दो दिवसीय इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इसमें 14 कॉलेजों के 56 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। पहले दिन के तीन चक्र के मैचों के बाद, सीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 29 Jan 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
सीएम कॉलेज के रितिक कुमार चल रहे शीर्ष पर

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में दो दिवसीय इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण बुधवार को होगा। इसमें विवि क्षेत्रांतर्गत 14 कॉलेजों के कुल 56 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। आयोजन सचिव डॉ. प्रियंका राय ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन कुल तीन चक्र के मैच हुए। पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद सीएम कॉलेज के रितिक कुमार तीन अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। सीएम साइंस कॉलेज के प्रशांत कुमार सिंह व दिव्यांशु कुमार सिंह तथा जीडी कॉलेज के अभिषेक कुमार व शुभम कुमार 2-5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। बुधवार को शेष दो चक्रों का मैच होगा। उसके बाद अंतिम परिणाम की घोषणा समापन समारोह में की जाएगी। प्रतियोगिता के आर्बिटल के रूप में साकेत कुमार चौधरी, विकास कुमार सहनी एवं सुनील कुमार चौधरी प्रतिनियुक्त हैं।

इससे पूर्व विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र में विकास की अनंत संभावनाएं निहित हैं, लेकिन एक विवेकहीन फैसले से छात्र अपने ही दुर्गति का कारण स्वयं बन जाता है। उप खेल पदाधिकारी अमृत झा ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र इंटर यूनिविर्सिटी प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन इंटर कॉलेज प्रतियोगिता के माध्यम से ही होता है। शतरंज खेल में विश्वविद्यालय का रिकॉर्ड भी बेहतर रहा है। जिला शतरंज संघ के राम प्रसाद सहनी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों के टोली प्रबंधक एंव प्रतिभागी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें