रेलवे कनेक्टिविटी का होगा विस्तार
दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने तिरुपति में रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कहा कि मिथिला और तिरुपति संस्कृतियों का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों...
दरभंगा। धर्म और अध्यात्म के लिए मिथिला आदि काल से ही पूरे विश्व में चर्चित रहा है। उसी तरह तिरुपति की भूमि का भी धार्मिक दृष्टिकोण से देश में खास महत्व है। जरूरत इस बात की है कि मिथिला से तिरुपति तक दोनों संस्कृतियों का समन्वय हो इसके लिए भारतीय रेल मजबूत सेतु का काम करेगी। रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में तिरुपति पहुंचे दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने ये बातें कही। बैठक से पूर्व सांसद ने तिरुपति स्थित मंदिर में भगवान के दर्शन कर देश-प्रदेश के कल्याण की कामना की। इस दौरान तिरुपति में रह रहे मिथिला क्षेत्र के लोगों ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि रेलवे और इससे जुड़ी अन्य कंपनियों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि यात्रियों में खासकर बच्चे, बूढ़े तथा महिलाओं की हर सुविधा का ख्याल रखे। सांसद डॉ. ठाकुर ने दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र के सभी स्टेशन परिसरों में साफ-सफाई एवं इस क्षेत्र से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं देने की बात कही। उन्होंने रेलवे विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि सीमा से सटे होने के कारण यहां की सभी लंबित और निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।