Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInstructions given to shopkeepers in Ghanshyampur to follow time

घनश्यामपुर में दुकानदारों को समय पालन का दिया निर्देश

घनश्यामपुर | संवाद सूत्र कोरोना प्रोटोकॉल तथा लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 16 May 2021 10:51 PM
share Share
Follow Us on

घनश्यामपुर | संवाद सूत्र

कोरोना प्रोटोकॉल तथा लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा तथा बीडीओ शम्स तबरेज आलम ने बाजारों तथा गांव में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक किया। दुकानदारों को दुकान खोलने तथा बंद करने के समय का सख्ती से अनुपालन करने तथा दो गज दूरी व मास्क जरूरी, हाथ साबुन पानी से धोते रहने, सेनेटाइज करने आदि को अमल में लाने की अपील की गयी। लॉकडाउन के उल्लंघन तथा प्रतिबंधित सेवाओं को चालू करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

केवटी में 260 को लगा वैक्सीन:

केवटी। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में तथा सीएचसी पर शनिवार को कुल 260 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। इसमें पंचायत भवन पर 18 प्लस के 210 लोगों को वैक्सीन लगाया गया जबकि सीएचसी पर 45 से ऊपर के 20 लोगों को पहला तथा 30 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। उक्त जानकारी स्वास्थय प्रबंधक दीपक कुमार दीपक कुमार ने दी है।

550 लोगों को दिया गया टीका:

बेनीपुर। अनुमंडल अस्पताल एवं बहेड़ा हाईस्कूल पर शनिवार को 550 लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक रीना सिंह ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल पर 18 प्लस के दो सौ जबकि 90 अन्य लोगों का टीकाकरण किया गया। इधर, सूत्रों के मुताबिक वैक्सीन के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण कार्य नहीं हुआ।

लहटा गांव में 10 लोग मिले संक्रमित:

अलीनगर। प्रखंड के लहटा गांव में कोविड जांच के बाद 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही गांव में हड़कंप मच गया। पीएचसी प्रभारी डॉ. विमलेश प्रकाश ने बताया कि कुछ लोगों की मांग के अनुसार कैम्प लगाकर जांच करायी गयी। लेकिन 10 लोगों का केस सामने आना काफी आश्चर्यजनक है। गांव के लोग अभी भी इसे लेकर पूर्णत: सजग नहीं हो रहे हैं, यह इसी का नतीजा है।

पंचायत सचिव के विरुद्ध करेंगे रिपोर्ट:

बेनीपुर। बलनी पंचायत के कंथूडीह गांव में कोरोना के अधिक मरीज होने के बावजूद सैनिटाइजेशन कार्य पंचायत सचिव को बार-बार कहने के बावजूद नहीं करने पर बीडीओ अमोल मिश्र ने गंभीरता से लिया है। सूत्रों के मुताबिक कंथूडीह गांव के कंटेनमेंट जोन घोषित होने की जानकारी देने के बाद सैनिटाइज नहीं कराने के विरुद्ध उच्च अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें