Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाInstructed to speed up revenue collection work

राजस्व वसूली के काम में तेजी लाने का दिया निर्देश

बेनीपुर | निज संवाददाता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय बेनीपुर राजस्व वसूली कार्य तेज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 19 Feb 2021 03:54 AM
share Share

बेनीपुर | निज संवाददाता

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय बेनीपुर राजस्व वसूली कार्य तेज कर दिया है। फरवरी माह में नौ करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध 16 फरवरी तक सवा चार करोड़ राजस्व वसूली किया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सकरी, बिरौल एवं बेनीपुर में पांच हजार से ऊपर के बकायेदार 401 उपभोक्ता का विद्युत विच्छेन किया गया है। इसमें बेनीपुर में 129, बिरौल में 115 तथा सकरी में 157 उपभोक्ता शामिल है। बेनीपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र में दो लाख 91 हजार उपभोक्ता हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता सुरज कुमार वर्मा ने पूछने पर बताया कि बेनीपुर में 1194, बिरौल में 944 एवं सकरी में 1193 उपभोक्ता पांच हजार से उपर का भुगतान कर चुके है। उन्होंने बताया कि बेनीपुर विद्युत सब डीवीजन में पांच हजार के उपर बकायेदार उपभोक्ता 20 हजार, बिरौल में 8900 तथा सकरी में 8400 हैं। उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि बकाया बिल भुगतान कर विद्युत विच्छेदन से बचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें