Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInspection of DMCH Departments by Commissioner Manish Kumar Attendance Issues Detected

डॉक्टरों की हाजिरी की प्रति साथ ले गए आयुक्त

दरभंगा में, प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने डीएमसीएच के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक, नर्स और पारा मेडिकल कर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए। उनकी सूची तैयार की जा रही है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 21 Nov 2024 01:01 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। सरकार के निर्देश पर प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को डीएमसीएच के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। वे इलेक्ट्रॉनिक अटेंडेंस सिस्टम की प्रति अपने साथ ले गए। इसके आधार पर निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब पाए गए चिकित्सक, नर्स और पारा मेडिकल कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। निरीक्षण रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजी जाएगी। निरीक्षण के दौरान गायब पाए गए लोगों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। आयुक्त निरीक्षण करने सुबह आठ बजेडीएमसीएच पहुंच गए। प्राचार्य डॉ. के एन मिश्रा और अधीक्षण डॉ. अलका झा की मौजूदगी में उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां का जायजा लेने के दौरान मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं और दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इमरजेंसी में हाजिरी पंजी का अवलोकन करने के बाद वे मेडिसिन विभाग पहुंचे। मेडिसिन विभाग का निरीक्षण करने के बाद आईसीयू पहुंचकर उन्होंने नर्सिंग स्टाफ की हाजिरी पंजी की जांच की। इस दौरान उन्होंने कई आपत्तियां जताई। वे हाजिरी पंजी अपने साथ ले गए।वहां से निकलने के बाद आयुक्त ने बारी बारी से ईएनटी, कैंसर, सुपर स्पेशियलिटी, रेडियोलॉजी, सर्जरी, रेडियोलॉजी, ओपीडी आदि विभागों का निरीक्षण किया।लौटने से पूर्व आयुक्त ने प्राचार्य और अधीक्षक से ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों की सूची तलब की। अस्पताल में दवा की उपलब्धता के संबंध में जानकारी मांगी गई। मरीजों के लिए उपलब्ध पैथोलॉजिकल जांच और अन्य सुविधाओं की सूची भी तलब की गई। प्राचार्य डॉ. के एन मिश्रा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक अटेंडेंस का ब्योरा आयुक्त को उपलब्ध करा दिया गया है। मांगी गई अन्य जानकारी भी उपलब्ध करा दी गई है।

लीक हो गया था औचक निरीक्षण का पत्र

दरभंगा। मुख्य सचिव की ओर से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल व अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए भेजा गया पत्र मंगलवार की रात को ही लीक हो गया था। व्हाट्सएप पर इसका पत्र के पीडीएफ फाइल का आदान-प्रदान शुरू हो गया था। बहरहाल यह पत्र किस जिले से लीक हुआ, यह जांच का विषय है। यह पत्र सभी जिलों को भेजा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें