Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInnovative project exhibition will be held in the university

विवि में लगेगी इनोवेटिव प्रोजेक्ट प्रदर्शनी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस एवं साइंस डे पर प्रत्येक वर्ष विवि स्तर पर स्टूडेंट इनोवेटिव प्रोजेक्ट प्रदर्शनी लगाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 15 Feb 2020 12:52 AM
share Share
Follow Us on

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस एवं साइंस डे पर प्रत्येक वर्ष विवि स्तर पर स्टूडेंट इनोवेटिव प्रोजेक्ट प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसके लिए सभी महाविद्यालयों में महाविद्यालय स्तर पर स्टूडेंट इनोवेटिव सेल का गठन किया जाएगा तथा एक शिक्षक को मेंटर नामित किया जाएगा।

ये बातें शुक्रवार को स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में 27 एवं 28 फरवरी को राजभवन में आयोजित होने वाली स्टूडेंट्स इनोवेटर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयोजित चयन प्रतियोगिता में भाग लेने आये प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कही। उक्त चयन प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर विभागों एवं विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 20 प्रतिभागियों ने अपने इनोवेटिव आईिडया एवं मोडल प्रस्तुत किया जिसमें विषयवार कुल दस प्रतिभागियों को प्रथम राउंड में चुना गया।

उन प्रतिभागियों में से सभी विषयों को मिलाकर दो प्रतिभागियों को राजभवन में प्रर्दशन करने के लिए चुना जाना है। इसके लिए 15 फरवरी को 11 बजे पूर्वाह्न विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग में पुन: प्रदर्शन करने को बुलाया गया है। निर्णायक की भूमिका में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शीला, समाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार चौधरी, विभागाध्यक्ष प्रो. बीएस झा, प्रो. एनएन चौधरी, डॉ. आईके राय, रसायनशास्त्र विभाग के डॉ. विकास कुमार सोनू थे।

सीसीडीसी डॉ. सुरेंद्र कुमार के संयोजकत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. रतन कुमार चौधरी, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. चन्द्रभानु प्रसाद सिंह व भौतिकी विभाग के शिक्षक प्रो. अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें