Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInmate Dies During Treatment at DMCH Madhubani District Case

इलाज के दौरान मधुबनी के विचाराधीन कैदी की मौत

दरभंगा में डीएमसीएच में उपचार के दौरान मधुबनी जिले के मंडल कारा के विचाराधीन कैदी कपिलेश्वर राय (40) की मौत हो गई। वह पत्नी की हत्या के आरोप में छह माह से जेल में था और टीबी जैसी बीमारियों से ग्रसित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 20 Nov 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। डीएमसीएच में उपचार के दौरान मधुबनी जिले के मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मरुकिया गांव के वार्ड नंबर सात निवासी कपिलेश्वर राय (40) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह विगत छह माह से पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद था। बताया जाता है कि बंदी टीबी सहित कई बीमारियों से ग्रसित था। एकाएक तबीयत बिगड़ने पर मंडल कारा पुलिस ने सोमवार की सुबह उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया था। सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर मधुबनी से परिजनों के अलावा मंडल कारा की पुलिस डीएमसीएच पहुंची। मजिस्ट्रेट के तौर पर दरभंगा सदर सीओ की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया गया। इस दौरान मृतक के भाई रामकुमार राय भी वहां मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कपिलेश्वर बराबर बीमार रहता था। वह छह माह से जेल में था। उन्होंने बताया कि मृतक की दो पुत्री और एक पुत्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें