50 करोड़ से अधिक की सड़क व उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास
गौड़ाबौराम के किरतपुर प्रखंड में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने 50 करोड़ से अधिक की सड़क और उच्चस्तरीय पुलों का शिलान्यास किया। इस परियोजना से कोसी तटबंध के अंदर रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में सुविधा...
गौड़ाबौराम। किरतपुर प्रखंड के कोसी बांध के भीतर एक दर्जन से अधिक गांवों तथा पंचायतों में रह रहे लाखों लोगों को आजादी के बाद सड़कों तथा पुलों के अभाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इन लोगों की सुविधा के लिए रविवार को सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने 50 करोड़ से अधिक की सड़क व उच्चस्तरीय पुलों का शिलान्यास किया। सांसद ने कहा कि इससे कोसी तटबंध के भीतर रह रहे लाखों लोग यातायात के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएंगे। इस मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता, स्थानीय जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता भी थे। सांसद ने कोसी बांध मुशहरिया से रामखेतरिया, रघुनाथपुर, कदबड़ा, वर्दीपुर होते हुए लक्ष्मीपुर-काकोरबा तक साढ़े सात करोड़ की लागत से सात किमी सड़क, मुशहरिया पुनर्वास से पूरब 69 मीटर की लंबाई में छह करोड़ 34 लागत से हाई लेबल ब्रिज, कोसी बांध मुशहरिया में 69 मीटर लंबाई में छह करोड़ 39 लाख से हाई लेबल ब्रिज, कमला बलान पूर्वी बांध के निकट 35 मीटर की लंबाई में पांच करोड़ 27 लाख से हाई लेबल ब्रिज, कोसी बांध के पूरब रामखेतरिया के पास 47 मीटर लंबाई में पांच करोड़ 50 लाख की लागत से हाई लेबल ब्रिज, रामखेतरिया एवं कदवारा के बीच 47 मीटर की लंबाई में साढ़े पांच करोड़ की हाई लेबल ब्रिज तथा कड़वारा एवं वर्दीपुर के बीच साढ़े छह करोड़ से 61 मीटर की लंबाई में हाई लेबल ब्रिज का शिलान्यास किया।
इधर, सांसद डॉ. ठाकुर ने कोसी दियारा क्षेत्र स्थित गांवों की पदयात्रा भी की। 10 किमी की लंबी पदयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने मनरेगा योजना में हो रही गड़बड़ी और बिना कोई काम कराये सरकारी राशि की निकासी की ओर सांसद का घ्यान आकृष्ट कराया। इस पर उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने का
आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।