Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsIndiGo Launches Flights from Darbhanga to Mumbai and Delhi Sparking Price War with SpiceJet

दरभंगा से हवाई यात्रा के दाम पर प्रतिस्पर्धा का असर

दरभंगा और मुंबई के बीच एक दिसंबर से इंडिगो की फ्लाइट शुरू होगी। स्पाइसजेट पहले से इस रूट पर उड़ान भर रहा था। दोनों कंपनियों के बीच टिकट की कीमतों में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। इंडिगो के आने से टिकट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 5 Nov 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। दरभंगा और मुंबई के बीच आगामी एक दिसंबर और दरभंगा व दिल्ली के बीच 12 दिसंबर से इंडिगो के विमान उड़ेंगे। इन रूटों पर अब तक सिर्फ स्पाइसजेट के विमानों का ही परिचालन हो रहा था। अब इंडिगो की ओर से भी इन दोनों रूटों पर हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा से दोनों कंपनियों के बीच प्राइस वार शुरू हो गया है। इंडिगो की सेवा शुरू होते ही स्पाइसजेट ने भी टिकट का दाम घटा दिया है। दरभंगा-मुंबई रूट पर इंडिगो की फ्लाइट फिलहाल सप्ताह में चार दिन चलेगी। जिस दिन दरभंगा और मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट नहीं है, उस दिन स्पाइसजेट के टिकट की कीमत सात हजार के आसपास है। अन्य दिनों में टिकटों की कीमत को लेकर दोनों विमानन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा का फायदा यात्रियों को मिल रहा है। पूर्व में एक दिसंबर के लिए दरभंगा से मुंबई के लिए स्पाइसजेट का टिकट 11 हजार से अधिक था। लेकिन इंडिगो के आने के बाद टिकट दरों में भारी कटौती की गई है। अब इसकी कीमत 6500 के आसपास आ गयी है। दरभंगा और दिल्ली के बीच भी दोनों कंपनियों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा छिड़ी है। दरभंगा से मुंबई के लिए एक दिसंबर के लिए इंडिगो में टिकट 6198 रुपए में बुक हो रहे हैं। स्पाइसजेट टिकट की दर में कटौती करते हुए 6449 रुपए में बुकिंग कर रही है। दो और चार दिसंबर को भी फिलहाल यही दर है। हालांकि दो और पांच दिसंबर को इंडिगो की फ्लाइट नहीं रहने के कारण स्पाइसजेट में टिकट की बुकिंग 6872 रुपए में चल रही है। एक दिसंबर को मुंबई से दरभंगा के बीच भी यात्रा के लिए यात्रियों को काफी राहत मिली है। एक दिसंबर को इंडिगो में 6198 और स्पाइसजेट में 6449 रुपये में टिकट बुक हो रहे हैं। दो दिसंबर को भी यही दर है। तीन दिसंबर को इंडिगो की फ्लाइट नहीं रहने से स्पाइसजेट में 6872 रुपए में बुकिंग चल रही है। दरभंगा और दिल्ली के बीच 12 दिसंबर से इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने को लेकर दोनों कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। दरभंगा और दिल्ली के बीच एक दिसंबर को इंडिगो में 5435 रुपए व स्पाइसजेट में 5687 में टिकट की बुकिंग चल रही है।दिल्ली से दरभंगा के लिए इंडिगो में 4902 और स्पाइसजेट में 5149 में बुकिंग चल रही है।दरभंगा से दिल्ली के लिए 13 दिसंबर को इंडिगो में 5687 और स्पाइसजेट में 5750 में टिकट फिलहाल उपलब्ध हैं। अगले कई दिनों तक टिकट के दर दोनों कंपनी के विमानों में छह हजार से नीचे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें