Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsIndian Constitution Translated in Maithili and Sanskrit Launched by Finance Minister Nirmala Sitharaman

नरेन्द्र मोदी सरकार का जताया आभार

दरभंगा में केंद्रीय वित्त मंत्री डॉ. निर्मला सीतारमण ने मैथिली और संस्कृत में अनूदित भारतीय संविधान की प्रति विद्वानों को सौंपी। विद्या सेवा संस्थान और मैथिली अकादमी के सदस्यों ने सरकार के इस कदम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 1 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में दरभंगा पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री डॉ. निर्मला सीतारमण ने गत शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से लोकार्पित मैथिली व संस्कृत भाषा में अनूदित भारतीय संविधान की प्रति स्थानीय विद्वानों को सौंपी। विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं. कमलाकांत झा, साहित्य अकादमी की पूर्व मैथिली प्रतिनिधि सह वर्तमान परामर्श समिति की वरिष्ठ सदस्य डॉ. वीणा ठाकुर, अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नारायण राम एवं लनामिवि के पीजी मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो. दमन कुमार झा ने इसे प्राप्त कर हर्ष जताया। डॉ. बैजू व पं. कमलाकांत झा ने संविधान के मैथिली एवं संस्कृत संस्करण के अनूदित संस्करण का लोकार्पण करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार के प्रति आभार जताया। मोदी सरकार के इस कदम को करोड़ों मिथिलावासियों व मैथिलीभाषियों के सम्मान का प्रतीक बताते हुए उन्होंने मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने का प्रस्ताव भेजने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं राज्यसभा सांसद संजय झा के प्रति विशेष आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें