पाक को खत्म करने में भारत सक्षम
दरभंगा में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि भारत आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को माफ नहीं करेगा। उन्होंने पाकिस्तान पर आधारित आतंकी संगठनों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई को उचित बताया। उन्होंने...

दरभंगा। आतंकवाद विश्व के लिए बड़ी चुनौती है। आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की सदैव स्पष्ट नीति रही है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले तथा इसका संरक्षण देने वाले को भारत की सरकार और सेना काफी माफ नहीं कर सकती। भारतीय संप्रभुता को चुनौती देने वाले पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठनों का सफाया करने में भारत सक्षम है। लगातार 24 घंटे से भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की जा रही कार्रवाई इसका ज्वलंत उदाहरण है। ये बातें सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने पाकिस्तान पर भारतीय सेना की ओर से लगातार दो दिनों से की जा रही कार्रवाई को जायज ठहराते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हुए बंटवारे के बाद पाकिस्तान को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा दिया गया, लेकिन पाकिस्तान ने जिस तरह से आतंकवाद की आड़ में भारतीय सीमा क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था और अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब दुनिया के मानचित्र से पाकिस्तान के नक्शे को समाप्त होना जरूरी है। सांसद ने कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से दरभंगा और अगल-बगल के क्षेत्र में आतंकी संगठनों की गतिविधि बढ़ी है तथा धर्म आधारित घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वह चिंतनीय है। सांसद डॉ. ठाकुर ने जाले की घटना पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि हाल के दिनों में दरभंगा जिले में इस तरह की घटनाओं पर नजर रखने की जरूरत है। कभी रामनवमी जुलूस, कभी विजयादशमी विसर्जन जुलूस तो कभी अन्य धार्मिक गतिविधियों में कुछ न कुछ अनावश्यक विवाद खड़ा करने का षडयंत्र रचा गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव साह, उदयशंकर चौधरी, सोनी पूर्वे, संतोष सिंह, विकास रजक, सुनील कुंवर, सुबोध चौधरी, मुनींद्र यादव, बबलू पंजियार, विकास विवेक चौधरी, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह, जदयू नेत्री निर्मला राय थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।