एमएसएमई मंत्रालय दरभंगा में स्थापित करेगा वस्तिार केंद्र
भारत सरकार का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय पूरे देश में 20 प्रौद्योगिकी केंद्र और 100 वस्तिार केंद्र स्थापित कर रहा है। दरभंगा में एक वस्तिार केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव है। यह केंद्र तकनीकी...

लहेरियासराय। भारत सरकार का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ह्यभारत में प्रौद्योगिकी व वस्तिार केंद्रों की स्थापनाह्ण पहल के तहत पूरे देश में 20 प्रौद्योगिकी केंद्र और 100 वस्तिार केंद्र स्थापित कर रहा है। ये केंद्र प्रौद्योगिकी सहायता, व्यवसाय विकास सेवाएं और प्रशक्षिण प्रदान करेंगे। यह परियोजना इरकॉन की ओर से कार्यान्वित की जाएगी। इसमें ग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी ज्ञान भागीदार के रूप में काम करेगा। इसके तहत जिला उद्योग केंद्र, दरभंगा में भी एक वस्तिार केंद्र की स्थापना करने का प्रस्ताव है। इस पर चर्चा के लिए गुरुवार को दरभंगा डीआईसी कार्यालय में हितधारक परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। इसमें डीआईसी दरभंगा की परियोजना प्रबंधक सुरुचि कुमारी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और दरभंगा में वस्तिार केंद्र स्थापित करने के उद्देश्य पर वस्तिार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ईसी एक हब और स्पोक मॉडल के तहत काम करेगा। आईडीटीआर, जमशेदपुर इसमें एक हब के रूप में काम करेगा। दरभंगा के अलावा 10 अन्य वस्तिार केंद्र इसके प्रवक्ता के रूप में काम करेंगे। ग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी की सलाहकार नीतू गोयल ने पूरे भारत में प्रौद्योगिकी केंद्रों के सफल उदाहरण साझा किए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एमएसएमई और उद्योगों के सामने आने वाली मुख्य चुनौतियों में से एक उन्नत मशीनरी, उपकरण, जग्सि, फ्स्चिचर, पैटर्न और सटीक मशीनिंग तक पहुंच की कमी है। इसके अलावा कुशल श्रमिकों की कमी महत्वपूर्ण मुद्दा बना हुआ है। दरभंगा में खुलने वाले वस्तिार केंद्र स्थानीय उद्योगों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करके इन चुनौतियों का समाधान करेगा। इसकी स्थापना होने से खासकर स्थानीय उद्यमियों को काफी फायदा होगा। बैठक में डीआईसी दरभंगा, एमएसएमई-डीएफओ, टीआरटीसी, पटना और बियाडा जैसे संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सरकारी पॉलिटेक्निक दरभंगा, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सरकारी आईटीआई आदि जैसे तकनीकी संस्थानों और खाद्य उद्योग, चावल मिल, इस्पात उद्योग आदि सहित विभन्नि क्षेत्रों के एमएसएमई भी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।