Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsIncreased Nutrition in Mid-Day Meal for Government School Children Under PM Poshan Yojana

मिड-डे-मील की लागत राशि में हुई बढ़ोतरी

दरभंगा में, सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिड-डे मील में अधिक पोषण मिलेगा। केंद्र सरकार ने पीएम पोषण योजना के तहत भोजन की लागत बढ़ा दी है, जो 1 मई से लागू होगी। पहली से पांचवीं कक्षा के लिए लागत 6.78...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 6 May 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
मिड-डे-मील की लागत राशि में हुई बढ़ोतरी

दरभंगा। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब मिड-डे मील में ज्यादा पोषण मिलेगा। केंद्र सरकार ने पीएम पोषण योजना के तहत भोजन की लागत बढ़ा दी है। नई दरें एक मई से लागू होंगी। पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए अब प्रतिदिन भोजन की लागत 6.78 रुपये होगी। पहले यह 6.19 रुपये थी। लागत में 59 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए अब यह दर 10.17 रुपये तय की गई है, जो पहले 9.29 रुपये थी। इसमें 88 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया, जिसके आलोक में राज्य के शिक्षा विभाग ने सोमवार को सभी जिलों को निर्देश भेजा है।

पीएम पोषण योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने पत्र जारी कर कहा कि यह दरें एक मई से ही लागू मानी जाएंगी। सभी जिलों को इसे स्कूल स्तर तक लागू करने को कहा गया है। केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि राज्य चाहें तो अपनी ओर से अतिरिक्त राशि जोड़ सकते हैं। कई राज्य पहले से ही अपने संसाधनों से पोषण बढ़ाने के लिए अतिरिक्त योगदान दे रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को छह अप्रैल को मंजूरी दी थी। इसके तहत केंद्र सरकार की ओर से 954.30 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च का अनुमान है। यह राशि योजना के कुल बजट में समायोजित की जाएगी। डीपीओ पीएम पोषण योजना नवीन कुमार ठाकुर ने कहा कि निदेशालय से अभी-अभी आदेश प्राप्त हुआ है। आदेश पहली मई से ही लागू करने को कहा गया है। नया आदेश सभी स्कूल के एचएम को भेजा जा रहा है। सभी बीआरपी नए आदेश के अनुसार काम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें