Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInauguration of Swan-Shaped Boat at Shivganga Ghat During Weekly Shiva Aarti in Kusheshwarnath Temple

महाआरती के बीच मंच व बोट का हुआ लोकार्पण

मिथिला के कुशेश्वरस्थान में शिवगंगा घाट पर साप्ताहिक महाआरती के दौरान हंस की आकृति वाले बोट का उद्घाटन किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त, विधायक और डीएम ने इसे लोकार्पित किया। हजारों श्रद्धालुओं ने समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 25 Feb 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
महाआरती के बीच मंच व बोट का हुआ लोकार्पण

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। मिथिला के बाबाधाम कुशेश्वरस्थान में सोमवार को कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर के सामने स्थित शिवगंगा घाट पर साप्ताहिक शिवगंगा महाआरती के दौरान नवनिर्मित मंच एवं तालाब में नौका विहार के लिए आए हंस की आकृति वाले बोट का लोकार्पण किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, विधायक अमन भूषण हजारी व डीएम राजीव रौशन ने उद्घाटन किया। शिवगंगा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुए लोकार्पण समारोह को लोग अपने मोबाइल में कैद करते रहे। समारोह की एक झलक पाने के लिए शिवगंगा घाट के चारों तरफ श्रद्धालुओं का तांता लगा था। गंगा आरती शुरू होते ही मुख्य अतिथियों के साथ ही उपस्थिति श्रद्धालु तालियों के साथ गंगा मैया, शिवशंकर व काली मां के जयकारे लगाए।

समारोह के प्रारंभ में राष्ट्रपति से सम्मानित शंख वादक विपिन मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ दिव्य शंखनाद कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस बीच हर-हर महादेव का जयघोष होता रहा। इस मौके पर शिवगंगा घाट को जहां दुल्हन की तरह सजाया गया था, वहीं 21 हजार दीपक की शोभा शिवगंगा की भव्यता और आस्था में चार चांद लगा रही थी।

इससे पहले पं. राजनारायण झा ने न्यासधारी सह एसडीओ उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी से विधिवत मंच का पूजन करवाया। मंगल आरती में बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर के लिए चयनित आरती मंडली के सदस्यों ने विधि-विधान और नये परिधान में आरती व पूजन किया। एसडीओ श्री भारती तथा एसडीपीओ श्री चौधरी ने आयुक्त श्री कुमार, विधायक श्री हजारी एवं डीएम के अलावा मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान, जिप सदस्य पूनम मणि शर्मा व प्रखंड प्रमुख अंजनी भारती को सम्मानित किया। समारोह में प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह, बीडीओ ललन कुमार चौधरी व अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ गोपाल पासवान, न्यास समिति के निवर्तमान सचिव विमल चन्द्र खां, समाजसेवी रामशंकर शर्मा, मणिकांत झा, जयप्रकाश नारायण पासवान, मधुकांत झा मिन्टू आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें