Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInauguration of Press Club in Darbhanga by Maheshwar Hazari Focus on Journalist Welfare

जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाए प्रेस : मंत्री

दरभंगा में सूचना व जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रेस क्लब का उद्घाटन किया। उन्होंने पत्रकारों की भूमिका की सराहना की और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बात कही। मंत्री ने पत्रकारों के नौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 22 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाए प्रेस : मंत्री

दरभंगा। सूचना व जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन के पास बने प्रेस क्लब, दरभंगा का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि आज हम बहुत खुश हैं कि जहां मेरा जन्मभूमि और कर्मभूमि है वहां से हम प्रेस भवन का शुभारंभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार बंधु सरकार की सभी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाते हैं व जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि पायदान के अंतिम छोर पर बैठे लोगों को लाभ मिले। सभी पत्रकार बंधु एक साथ होकर काम करें। उन्होंने डीएम व एसएसपी के कार्य की प्रशंसा की। कहा कि डीएम राजीव रौशन की कार्यशाली बहुत अच्छी है। जनता की समस्या सुनते हैं एवं उनका समाधान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि वे बिहार के सभी जिलों प्रेस क्लब का उद्घाटन करेंगे। मंत्री ने प्रेस क्लब के सभी कमरों का निरीक्षण किया। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि प्रेस की भूमिका समाज में अहम होती है। डीएम ने कहा कि दरभंगा की पत्रकारिता अपने आप में एक उदाहरण के स्वरूप है। यहां सभी लोग सिर्फ पत्रकार की भूमिका में नहीं होते हैं, बल्कि एक ओर हाथ में मोबाइल, कलम व कैमरा होता है और दूसरी ओर संवेदना होती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार की निकली हुई कलम की स्याही गलत दिशा में नहीं चल जाए, यह पत्रकार बंधुओं को देखने की बात है। प्रेस क्लब से एक संदेश निकलकर पूरे बिहार में जाए और लोग सीखने के लिए, देखने के लिए आएं तब वो एक दिन होगा कि हम लोग फख्र महसूस करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरीय पत्रकार नवीन कुमार सिन्हा ने किया।

उधर, पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने मंत्री से मिलकर पत्रकारों से सम्बंधित नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। मंत्री श्री हजारी ने बिंदुवार चर्चा कर आश्वस्त किया कि इन विषयों पर गम्भीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने शिष्टमण्डल से कहा कि आपकी एक मांग पर सरकार ने संज्ञान ले लिया है। बहुत जल्द पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि बढ़ा दी जाएगी। मान्यताप्राप्त पत्रकारों की सूची भी बहुत जल्द प्रकाशित कर दी जाएगी। उन्होंने पत्रकार बीमा की राशि और अबधि पर भी विचार करने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें