Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsIllegal Withdrawal of 50 Lakh in MNREGA Scheme Uncovered in Kiratpur Block

मनरेगा में बिना काम कराये कर ली 50 लाख रुपये की निकासी

किरतपुर प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत बिना कार्य किए 50 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई है। प्रखंड प्रमुख रंजीत यादव ने इस मामले की जानकारी मनरेगा के लोकपाल को दी है, जिसमें पीओ और लेखापाल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 19 Jan 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on

गौड़ाबौराम। किरतपुर प्रखंड में मनरेगा योजना में बिना काम कराये 50 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है। इस मामले का खुलासा किरतपुर प्रखंड प्रमुख ने मनरेगा के लोकपाल को सौंपे गए पत्र में किया है। इस पत्र में सरकारी राशि की अवैध रूप से हुई निकासी के लिए किरतपुर प्रखंड के पीओ और लेखापाल को जिम्मेवार ठहराते हुए प्रखंड क्षेत्र में कथित रूप से संचालित की गयी मनरेगा की सभी योजनाओं की तकनीकी जांच कराये जाने की मांग की गई है।

प्रखंड प्रमुख रंजीत यादव ने मनरेगा दरभंगा जिले के लोकपाल को सौंपे पत्र में लिखा है कि किरतपुर प्रखंड के पौनी गांव में योजना संंख्या एफपी 20360968 महावीर मुखिया के घर से बेचैन मुखिया के घर तक, योजना संंख्या एफपी 20340014 बिशुन कामत के खेत से बेचन मुखिया के घर तक, योजना संख्या एफपी 20528124 बिहारी यादव के घर से पीएचसी तक, योजना संंख्या एफपी संंख्या एफपी बिन्दा सदा के घर से बलुआहा घाट तक, योजना संंख्या एफपी 20328927 शंकर झा के पोखर से विजय झा के खेत तक, योजना संंख्या 20340015 बेचन मुखिया के खेत से आरसीसी पुलिया तक, योजना संंख्या 20328932 पौनी में नदी किनारे से लेकर असमा सीमा तक, योजना संंख्या एफपी 20373401 उपेंद्र यादव के घर से परबलपुर सीमा तक योजना संंख्या 20370715 ग्राम पौनी में नव दुर्गा स्थान से सतन मास्टर के कलम तक बाढ़ सुरक्षा बांघ निर्माण, योजना संंख्या एफपी 20305985 कमला बांध से चिमनी भठ्ठा होते हुए तरही घाट तक सड़क निर्माण के नाम पर बिना कोई कार्य कराये मनरेगा योजना मद की राशि की निकासी की गई है। प्रखंड प्रमुख ने इस मामले में किरतपुर प्रखंड के मनरेगा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखापाल और रोजगार सेवक को आरोपित करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 में किरतपुर प्रखंड क्षेत्र मेंमनरेगा योजना के तहत संचालित सभी योजनाओं की तकनीकी जांच कराने की मांग की है। लोकपाल एके ठाकुर ने प्रखंड प्रमुख की ओर आवेदन पत्र प्राप्त करने की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रखंड प्रमुख के आरोप पत्र के आलोक में मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी से जबाब तलब किया गया है। इधर, मनरेगा योजना के किरतपुर के पीओ अभिषेक रंजन ने प्रखंड प्रमुख के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि मनरेगा लोकपाल का पत्र मिला है। जवाब भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें