इग्नू ने इस वर्ष शुरू किया चार वर्षीय बीएड : निदेशक
दरभंगा में इग्नू के 39वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने नए चार वर्षीय बीएड और स्नातक पाठ्यक्रमों की घोषणा की। इग्नू में 305 पाठ्यक्रम और 1800 कोर्सेज संचालित हैं।...
दरभंगा। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र परिसर में मंगलवार को विवि का 39वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने कहा कि इस वर्ष इग्नू ने चार वर्षीय बीएड, चार वर्षिय स्नातक के 26 पाठ्यक्रम तथा अग्निवीर सैनिकों के लिए पांच स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम प्रारंभ किए हैं। क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि वर्तमान समय में 305 पाठ्यक्रमों के 1800 कोर्सेज 49 संकायों के अंतर्गत इग्नू संचालित कर रहा है। इसके अतिरिक्त स्वयं चैनल पर 253 पाठ्यक्रम, 44 ऑनलाइन प्रोग्राम संचालित हो रहे हैं। इसके लिए छह स्वयं प्रभा चैनल दिन-रात कार्यरत हैं। निरंतर गुणवत्ता सुधार के प्रयास के कारण ही एनआईआरएफ रैंकिंग में इग्नू ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर केंद्र परिसर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी हुआ। शिविर में स्थानीय लोगों के साथ इग्नू के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नेत्र से संबंधित विभिन्न प्रकार के रोगों के निदान के लिए प्रशिक्षित वरिष्ठ ऑप्टोमेट्रिस्ट चिकित्सक से परामर्श लिया एवं अपने नेत्रों का परीक्षण भी कराया। लोगों को आंखों की देखभाल से संबधित महत्वपूर्ण एवं विस्तृत जानकारी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी। शिविर में कुल 73 लोगों को नेत्र से संबंधित रोगों की सेवाएं प्रदान की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।