बाढ़ में बेहतर कार्य के लिए हुए सम्मानित
बिहार आपदा प्रबंधन की ओर से बाढ़ के दौरान सूची तैयार करने, रसोई संचालन करने, तटबंधों की देखरेख में सक्रियता दिखाने तथा बाढ़ अनुदान राशि वितरण में सहयोग के लिए पिंडारूच के सीएलटीएस हीरा राम को शनिवार...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 10 Nov 2019 02:50 PM
बिहार आपदा प्रबंधन की ओर से बाढ़ के दौरान सूची तैयार करने, रसोई संचालन करने, तटबंधों की देखरेख में सक्रियता दिखाने तथा बाढ़ अनुदान राशि वितरण में सहयोग के लिए पिंडारूच के सीएलटीएस हीरा राम को शनिवार को सम्मानित किया गया। इस दौरान सीओ अजीत कुमार झा ने मुख्यालय स्थित सभागार भवन में आपदा प्रबंधन की ओर से उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र, 5100 रुपये देकर पाग और चादर से सम्मानित किया गया है। सीओ ने बताया कि इस बार बाढ़ के दौरान उन्होंने बेहतर कार्य किया। मौके पर अंचल तथा आरटीपीएस के अनय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।