प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : दिलीप
दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एम्स का शिलान्यास कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। यह कार्यक्रम मिथिला के विकास में तेजी लाएगा और लाखों लोग इसमें भाग लेंगे। मंत्री दिलीप जयसवाल ने बताया कि इससे...
दरभंगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार व राजस्य मंत्री दिलीप जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दरभंगा एम्स का शिलान्यास कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। मिथिला के प्रति प्रधानमंत्री का संकल्प इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश में प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग भाग लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे मंगलवार को शोभन-एकमी बाइपास किनारे बलिया मौजे में प्रस्तावित एम्स स्थल पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। वे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 नवंबर को प्रस्तावित एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम का जायजा लेने आए थे। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि पीएम के इस शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम से मिथिला का विकास तीव्र गति से होगा। उन्होंने कहा कि मिथिला के लोगों की आस्था एनडीए के प्रति दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। दरभंगा में एम्स बनने से आठ करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। यह शिलान्यास कार्यक्रम स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाएगा और बिहार के संकल्प को मूर्त रूप देगा। इस दौरान उनके साथ सूबे के कृषि व स्वास्थ्य तथा जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय, राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर, जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, भाजपा नेता हनुमाननगर प्रखंड के पंचोभ निवासी मन्नु चौधरी, अंकुर गुप्ता आदि समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।