Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाHistoric Bhoomi Pujan for AIIMS in Biroul A Landmark for Mithila s Future

सांसद ने गांवों में अक्षत वितरण कर दिया आमंत्रण

बिरौल में एम्स निर्माण स्थल का भूमि पूजन मिथिलावासियों के लिए महत्वपूर्ण है। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम भविष्य की नींव रखेगा। उन्होंने PM मोदी के 13 नवंबर के कार्यक्रम में बड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 11 Nov 2024 01:11 AM
share Share

बिरौल। एम्स निर्माण स्थल का भूमि पूजन साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए सबसे बड़ी पूजा है। इसलिए इस भूमिपूजन में विशाल भागीदारी सुनिश्चित कर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं। ये बातें सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बिरौल प्रखंड के देकुली जगन्नाथपुर सहित अन्य जगहों पर लोगों के बीच अक्षत वितरण कर उन्हें आम्त्रिरत करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व देकुली स्थित धर्मशाला में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक कर 13 नवंबर को पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में विशाल भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। सांसद ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल निमित्त नहीं बल्कि बहुत बड़ी आबादी के भविष्य की नींव रखी जाएगी। सांसद ने एम्स निर्माण को मिथिला ही नहीं, वरन नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए यह वरदान साबित होगा। मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्मल राय, प्रदीप कुमार राय, बच्चन मांझी, रामप्रसाद मांझी, नवीन कुमार रॉय, गोपाल जी चौधरी, इंदल पासवान, राजकरण मुखिया, मुक्तिनाथ राय, सुरेश साहू, बबलू सिंह, रामबाबू मंडल, महालक्ष्मी देवी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें