उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने विभागों का लिया जायजा
दरभंगा में उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। टीम ने छात्रों से बातचीत की और केंद्रीय पुस्तकालय की सुविधाओं की प्रशंसा की। उन्होंने नई...
दरभंगा। उच्च शिक्षा विभाग, पटना की टीम ने सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कई विभागों का जायजा लिया। टीम में उच्च शिक्षा सलाहकार सह समन्वयक जितेंद्र नायक और उप सचिव डॉ. अर्चना कुमारी शामिल थे। उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, नागेंद्र झा स्टेडियम स्थित खेल विभाग, संगीत विभाग, वाणिज्य विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, एडवांस रिसर्च सेंटर व केंद्रीय पुस्तकालय का भौतिक दौरा किया। इस दौरान डब्ल्यूआईटी के छात्राओं से भी सीधा संवाद स्थापित करते हुए पठन-पाठन की बुनियादी समीक्षा की। केंद्रीय पुस्तकालय में मौजूद सुविधाओं के पुनरीक्षण के दौरान ब्रेल लिपि, रीडिंग रूम, ई- मटेरियल, शोध-गंगा, जर्नल आदि सुविधाओं को टीम ने सराहा। उन्होंने सामंजस्यपूर्ण कार्यशैली स्थापित करते हुए आगामी नैक में ए प्लस प्लस परफार्मेंस के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 और भारतीय ज्ञान परंपरा के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालय अध्ययन-अध्यापन के कार्यों का कार्यान्वयन करें, इसके लिए राजभवन तथा राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर व प्रतिबद्ध है। बता दें कि पीएम उषा के तहत मेरु ( मल्टी-एडुकेशन रिसर्च यूनिवर्सिटी) अंतर्गत परियोजना के भौतिक निरीक्षण के लिए टीम का दौरा हुआ। मौके पर डॉ. विनोद कुमार ओझा, प्रो. अजय नाथ झा, प्रो. हरे कृष्ण सिंह, डॉ. विकाश कुमार, डॉ. कामेश्वर पासवान, डॉ. ज्या हैदर थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।