हाई वोल्टेज से उपभोक्ताओं के लाखों के उपकरण जले
बिरौल | एक संवाददाता बिरौल पावर सब-स्टेशन से जुड़े सुपौल बाजार के उपभोक्ताओं का...
बिरौल | एक संवाददाता
बिरौल पावर सब-स्टेशन से जुड़े सुपौल बाजार के उपभोक्ताओं का शनिवार को हाई वोल्टेज के कारण लाखों के बिजली उपकरण जल कर नष्ट हो गये। इस घटना को लेकर उपभोगताओं में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है। मालूम हो कि विगत एक पखवारा से बिजली पावर सब बनदेवी नगर, एसबीआई, हाटी, दुर्गा मोटर, सुरेंद्र वस्त्रालय, के इलेक्ट्रॉनिस सहित दर्जन भर से अधिक व्यवसायिक केंद्रों में विद्युत उपलब्ध कराने वाले फेज में गड़बड़ी आ गयी थी। गड़बड़ी को लेकर उपभोक्ताओं ने कई बार विभागीय अधिकारी से शिकायत की थी। बावजूद ठीक नहीं करने के कारण अचानक हाई वोल्टेज हो गया, जिससे एसबीआई हाटी सहित उक्त व्यवसायिक केंद्रों एवं आवासीय घरों में लगे सभी बिजली उपकरण जल कर खराब हो गये। दुर्गा मोटर के संचालक संजीव झा ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दर्जनों लोगों का लाखों का नुकसान हुआ है। इधर विभाग के सहायक अभियंता वरुण कुमार ने बताया कि एसबीआई शाखा हाटी केबुल में गड़बड़ी होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।