सड़क दुर्घटना में घर के मुखिया की मौत से मातम
दरभंगा के लदनिया में लक्ष्मी पूजा के लिए लड्डू खरीदने जा रहे स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र प्रसाद यादव को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया है। जितेंद्र...
दरभंगा। मधुबनी जिले के लदनिया थाना क्षेत्र के लदनिया में लक्ष्मी पूजा के लिए लड्डू खरीद घर लौट रहे स्वास्थ्य कर्मी को गुरुवार की शाम बाइक सवार ने ठोकर मार दी। बुरी तरह जख्मी स्वास्थ्य कर्मी को बेंता स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान जितेंद्र प्रसाद यादव (52) के रूप में की गई है। उनकी मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। लहेरियासराय थाने की पुलिस ने डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद परिजनों ने बताया कि दीपावली की पूजा के लिए वे लड्डू लाने निकलने थे। इसी एक बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी। सड़क पर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में उन्हें लदनियां पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हालांकि इलाज के लिए उन्हें बेंता स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात इलाज के क्रम में मौत हो गई। बताया जाता है कि जितेंद्र की तीन पुत्री और एक पुत्र हैं। दो पुत्री विवाहित हैं और एक पुत्र व पुत्री नाबालिग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।