सेवा नियमितिकरण के लिए गोलबंद हो रहे अतिथि शिक्षक
दरभंगा में अतिथि शिक्षकों ने अपनी सेवाओं के नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अतिथि सहायक प्राध्यापकों ने अपनी...
दरभंगा। सेवा नियमितिकरण को लेकर अतिथि शिक्षक गोलबंद होने लगे हैं। सरकार से मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। इस क्रम में रविवार को बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के तत्वावधान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. बच्चा कुमार रजक की अध्यक्षता में एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित की गई। डॉ. रजक ने कहा कि अतिथि सहायक प्राध्यापक कई वर्षों से अपनी सेवा विश्वविद्यालय को दे रहे हैं। अतिथि सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति ठीक उसी प्रक्रिया के तहत की गई है। इस प्रक्रिया के तहत बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नियमित शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। दोनों स्तरों पर एक ही तरह की कमेटी बनाई गई है। बहाली प्रक्रिया में कोई अंतर नहीं है और हम लोग सात-आठ वर्षों से अपनी सेवा नियमित रूप से दे रहे हैं। ऐसे में अतिथि सहायक प्राध्यापकों का नियमितीकरण जायज मांग है।
उन्होंने कहा कि अतिथि सहायक प्राध्यापकों के नियमितीकरण के लिए बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया जा चुका है और कमेटी अपनी रिपोर्ट शिक्षा मंत्री को सौंप चुकी है, लेकिन अभी तक शिक्षा मंत्री की ओर से कोई पहल नहीं होने से अतिथि शिक्षकों में डर का माहौल बना है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से अविलंब अतिथि शिक्षकों के नियमितिकरण की पहल करने का अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने पर विधानसभा सत्र के दौरान अनिश्चितकालीन धरना को बाध्य होंगे।
बैठक में बेगूसराय के जिला प्रभारी डॉ. आसिफ अली, समस्तीपुर के जिला प्रभारी डॉ. उमाशंकर विद्यार्थी, दरभंगा के जिला प्रभारी डॉ. तारिकुर रहमान व मधुबनी जिला प्रभारी डॉ. सोमनाथ पाठक सहित अशोक कुमार, डॉ. सुजीत कुमार झा, डॉ. तारिकुर रहमान, डॉ. माला कुमारी, डॉ. सरिता कुमारी, डॉ. जेबा परवीन, डॉ. नफासत कमाली, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. कन्हैया साह आदि ने भी अपने विचार रखे। लनामिवि के विश्वविद्यालय कार्यकारिणी समिति की बैठक में लनामिवि अंतर्गत सभी कॉलेजों के अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासचिव डॉ. सुमन कुमार पोद्दार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दस्तगीर आलम ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।