‘डबल इंजन की सरकार में तेजी से हो रहा विकास
बेनीपुर में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बाथो लक्ष्मीपुर सड़क के निर्माण का भूमि पूजन किया। यह सड़क लगभग पौने आठ किमी लंबी होगी और इसकी लागत सवा छह करोड़ है। इस सड़क के निर्माण से बेनीपुर के दर्जनों...

बेनीपुर। बाथो लक्ष्मीपुर सड़क के निर्माण का भूमि पूजन रविवार को सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने किया। दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. ठाकुर ने सवा छह करोड़ की लागत से लगभग पौने आठ किमी लंबी माधोपुर से सुपौल पकड़िया बाथो लक्ष्मीपुर सड़क की आधारशिला रखी। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि यह सड़क बेनीपुर के लोगों के लिए खास महत्व रखती है। इसका निर्माण हो जाने के बाद दर्जनों गांवों का बेनीपुर मुख्यालय से सड़क संपर्क स्थापित हो जाएगा। बेनीपुर-मनीगाछी सड़क का 22 करोड़ की लागत से निर्माण किया जा रहा है। वहीं, 25 करोड़ की लागत से 18 किमी लंबी बेनीपुर नवादा-बाजितपुर-मनीगाछी सड़क का निर्माण पूरा कर बेनीपुर को मधुबनी-झंझारपुर से सड़क कनेक्टिविटी को जोड़ा जा रहा है।
इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विनय पासवान, प्रखंड प्रमुख अमित झा पप्पू, जिप सदस्य अमरनाथ शर्मा, वरिष्ठ नेता रामनारायण ठाकुर, पूर्व मुखिया ब्रजकिशोर यादव, नूनू लाल देव, पिंटू झा, मुनींद्र यादव, राधेश्याम झा, राहुल कर्ण, बालकांत मिश्र, नटवर झा, कौशल कर्ण, संतोष झा, शिवशंकर झा, कन्हैया झा, रमन पासवान, छोटे राजा, मुकेश राय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।