Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsGrand Shiva-Parvati Wedding Celebration in Kusheshwarsthan on Mahashivratri

धूमधाम से मनाया गया शिव-पार्वती विवाह महोत्सव

महाशिवरात्रि के अवसर पर कुशेश्वरस्थान में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई, जिसमें शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की भव्य झांकी का मंचन किया गया। मैथिली गायिका रचना झा की टीम और कोलकाता के कलाकारों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 28 Feb 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मनाया गया शिव-पार्वती विवाह महोत्सव

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। महाशिवरात्रि के मौके पर कुशेश्वरस्थान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के साथ शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की भव्य झांकी का मंचन किया गया। मैथली गायिका रचना झा की टीम के अलावा बाबा कुशेश्वर सेवा संस्था की ओर से कोलकाता से आए कलाकारों ने ऐसा समा बांधा कि श्रद्धालु देर रात तक जमे रहे। शिव-पार्वती विवाह की झांकी की भव्यता लोगों को इस कदर भा गयी कि प्रशासन को कार्यक्रम का समय एक घंटे बढ़ाना पड़ा। मैथिली म्यूजिक टीम के गायकों की शिव नचारी संगीत पर जहां श्रोता झूमने लगते थे, वहीं शिव विवाह की झांकी मंच पर आते ही दर्शकों में भक्ति का भाव ऐसा उत्पन्न हो गया था कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए। बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर में विवाह महोत्सव को लेकर दूर-दराज से आए कई लोगों ने उद्यापन किया। इसे लेकर महाशिवरात्रि की पूरी रात परिसर में चहल-पहल बनी रही। मौके पर विधायक अमन भूषण हजारी, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, सीओ गोपाल पासवान, नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद सुजीत पासवान सहित कई जनप्रतिनिधियों के अलावा दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का नेतृत्व श्री श्री 108 बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के न्यासधारी सह एसडीओ उमेश कुमार भारती ने किया। उधर, शिव दर्शन की जलढरी पूजा-अर्चना के साथ ही गुरुवार को महाशिवरात्रि उत्सव पूर्ण हो गया। शिव दर्शन की पूजा करते हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर में शिवलिंग पर जल, चंदन, बेलपत्र, अक्षत एवं विभिन्न फूलों से भगवान आशुतोष की पूजा की। शिव दर्शन की जलढरी के लिए भक्तों की भीड़ गत बुधवार की रात से ही इंतजार में थी कि मंदिर के पट खुलेंगे तो जलाभिषेक कर शिव दर्शन होगा। अलसुबह साढ़े तीन बजे बाबा कुशेश्वरनाथ की प्रभात प्रधान पूजा-आरती के बाद गर्भगृह का पट लगभग चार बजे खोल दिया गया। इसके साथ ही शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें