जानकी नवमी पर माता सीता के पूजन का आह्वान
दरभंगा में 6 मई को मां जानकी का प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। विद्यापति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस समारोह में माता जानकी की पूजा, मैथिली दिवस समारोह और जानकी सम्मान का वितरण होगा। मिथिला की...

दरभंगा। धरती पुत्री मां जानकी का प्राकट्य दिवस विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में छह मई को धूमधाम से मनाया जायेगा। संस्थान के प्रधान कार्यालय परिसर में प्रात: काल माता जानकी की प्रतिमा की शास्त्रीय विधि से पूजा-अर्चना होगी। इसके बाद मैथिली दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। आयोजन की चल रही तैयारियों के बाबत महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि संस्थान कई दशकों से जानकी नवमी का आयोजन करता आ रहा है। बीते एक दशक से अधिक समय से मूर्ति पूजा भी की जा रही है। अमेरिका, जर्मनी, कैलिफोर्निया, रूस आदि देशों में भी मिथिलावासी जानकी नवमी का आयोजन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान के जानकी नवमी समारोह में संस्थान के संरक्षक द्वय क्रमश: लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय, पूर्व कुलपति प्रो. शशिनाथ झा, प्रो. देव नारायण झा, प्रो. रामचंद्र झा, उपेंद्र झा आदि की भी उपस्थिति रहेगी। डॉ. बैजू ने जानकी अभियान में जुटी सभी संस्थाओं को साधुवाद देते हुए मिथिला के हर घर में जानकी पूजन सुनिश्चित करने का आह्वान किया ताकि इस मिथिला में नारी सशक्तिकरण का अभियान और ज्यादा विस्तार ले सके। मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं. कमलाकांत झा ने कहा कि विद्यापति सेवा संस्थान के हर घर जानकी पूजन महाभियान को मिथिलावासी एवं प्रवासी मैथिलों का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले जानकी-सम्मेलन की संयोजिका डॉ. सुषमा झा ने बताया कि इस सम्मेलन को लेकर मिथिला की नारी शक्ति खासा उत्साहित है। मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने बताया कि इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्थान प्रतिवर्ष दिए जाने वाले जानकी सम्मान प्रदान करेगा। संस्थान के सचिव प्रो. जीवकांत मिश्र के प्रस्ताव पर मैथिली दिवस समारोह के सांस्कृतिक सत्र में विशेष रूप से महिला कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिनकी पारंपरिक प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्रबिंदु बनेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।