Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsGolden card special campaign started in panchayats

पंचायतों में गोल्डेन कार्ड विशेष अभियान शुरू

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर कैंप मोड में गोल्डन कार्ड निर्गत करने के लिए विशेष अभियान चलाने को सभी बीडीओ को पत्र जारी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 13 Sep 2020 06:55 PM
share Share
Follow Us on

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर कैंप मोड में गोल्डन कार्ड निर्गत करने के लिए विशेष अभियान चलाने को सभी बीडीओ को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पंचायत स्तर पर पुन: कैम्प मोड में गोल्डन कार्ड (ई कार्ड) निर्गत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड निर्गत करने का कार्य कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा 14 मार्च से स्थगित कर दिया गया था, जिसे सरकार के नए निर्देशों के आलोक में पुन: शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में यह बताना आवश्यक हो जाता है कि सभी पात्र लाभार्थी का इलाज के साथ-साथ इस योजना में कोविड-19 का भी इलाज की सुविधा है। ऐसी स्थिति में ज्यादा से ज्यादा लोगों को गोल्डन कार्ड निर्गत करने से लाभार्थियों को नि:शुल्क चिकित्सा की सुविधा मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें