Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsGhanshyampur CHC doctor dies

घनश्यामपुर सीएचसी के डॉक्टर का निधन

घनश्यामपुर | संवाद सूत्र घनश्यामपुर सीएचसी में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हरिनारायण मंडल कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 10 May 2021 05:51 PM
share Share
Follow Us on

घनश्यामपुर | संवाद सूत्र

घनश्यामपुर सीएचसी में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हरिनारायण मंडल कोरोना के खिलाफ जंग हार गये। आठ मई को पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनके निधन का समाचार मिलते ही घनश्यामपुर में शोक की लहर दौड़ गयी है। बेहद विनम्र, मिलनसार, कर्तव्यनिष्ठ तथा समर्पित श्री मंडल कई वर्षों तथा किरतपुर तथा घनश्यामपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। घनश्यामपुर में ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी। कोविड-19 जांच में 29 अप्रैल को श्री मंडल पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के लिए पटना चले गये। बताया जा रहा है कि एक निजी अस्पताल में स्थिति बिगड़ने के कारण उन्हें पीएमसीएच में रेफर किया गया था। वे मधुबनी जिले के रहने वाले थे। एक माह पूर्व उनकी पुत्री की शादी हुई थी। बीडीओ शम्स तबरेज आलम, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, जिप सदस्य दीपक कुमार मिश्र, प्रमुख मुंद्रिका देवी, उपप्रमुख नसर नबाब, मुखिया संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार ईश्वर सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों तथा गणमान्य लोगों ने श्री मंडल के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है। उधर, स्थानीय सीएचसी में रविवार को श्रद्धांजलि सभा की गयी। इसमें चिकित्सक तथा कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्री मंडल को विनम्र श्रद्धांजलि दी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवल किशोर प्रसाद यादव ने कहा कि वे कर्तव्यनिष्ठ तथा समर्पित चिकित्सक थे। उनके आकस्मिक निधन से अस्पताल को भारी क्षति हुई है। मैंने एक मित्र तथा वरिष्ठ सहयोगी को खो दिया है। एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज कुमार झा ने कहा कि श्री मंडल ने मरीजों की सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। मौके पर प्रधान लिपिक गोपेश ठाकुर, डाटा ऑपरेटर आतिफ खान, संसाधन अहमद, अनिल पासवान, रूपमणि कुमारी, मंजू, प्रिया, निभा, चांदनी, वीणा, श्याम यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें