जेपीसी का गठन करने की उठायी मांग
दरभंगा में, कांग्रेस नेता सुशील कुमार पासी ने कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिकी अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद भारत सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने मोदी सरकार से इस...
दरभंगा। उद्योगपति गौतम अडानी पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारतीय अधिकारियों को 2236 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत देने व अमेरिका के निवेशकों से धोखाधड़ी मामले को लेकर अमेरिका की न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी भारत सरकार अडानी पर कोई करवाई नही कर रही है। ये बातें बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी ने रविवार की देर शाम जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन में कही। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से इस भ्रष्टाचार की जांच के लिए जेपीसी का गठन करने और अडाणी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से लहेरियासराय टावर तक प्रदर्शन किया। इससे पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती पर संवाद किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस प्रभारी अशफर अहमद, पूर्व मेयर अजय जालान, उप महापौर नाजिया हसन, प्रदेश प्रतिनिधि पं. रामनारायण झा, प्रतिभा सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मो. असलम, मिथिलेश चौधरी, रामपुकार चौधरी, पूनम झा, दयानंद पासवान, रतिकांत झा, सरफराज अनवर, अपलेंद्र मिश्र, प्रो. उदयशंकर मिश्र, परमानंद झा, अच्युतानंद ठाकुर, जयशंकर चौधरी, उदितनारायण चौधरी, मिंटू झा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।