Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाFSL team reached to investigate the incident

घटना की जांच को पहुंची एफएसएल की टीम

हरलाखी। हिन्दुस्तान टीम हरलाखी सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच करने एफएसएल मुजफ्फरपुर के डायरेक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 14 Jan 2021 03:20 AM
share Share

हरलाखी। हिन्दुस्तान टीम

हरलाखी सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच करने एफएसएल मुजफ्फरपुर के डायरेक्टर अम्बालिका त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम हरलाखी थाना पहुंची। थाना पहुंचते ही एफएसएल टीम ने घटना के सभी पहलुओं की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस द्वारा पीड़ित लड़की की बरामद कपड़े की जांच कर सैम्पल लिया। वही आरोपी के जब्त कपड़े की भी जांच की। आंख फोड़ने वाले जब्त लकड़ी की भी टीम द्वारा बारीकी से जांच की गयी। घटना स्थल पर बरामद सभी सामान की जांच की गयी। फिर पूरी टीम घटना स्थल के लिए निकल गयी। जहां गेहूं के खेत सहित सभी बिंदुओं का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान डायरेक्टर ने बताया कि घटना से जुड़ी सभी वस्तुओं का सैम्पल लिया गया है। डायरेक्टर ने बताया कि इस घटना की वैज्ञानिक विधि से जांच की जा रही है। शीघ्र सभी वस्तुओं का जांच कर संबंधित अधिकारीयों को रिपोर्ट भेज दी जायेगी।

रेप पीड़िता के इलाज में कोई कसर न रहे:

दरभंगा। आयुक्त राधेश्याम साह ने बुधवार को डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा के साथ आंख विभाग पहुंचकर वहां इलाजरत मधुबनी की रेप पीड़िता की सुधि ली। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद पीड़िता के इलाज को लेकर डॉक्टरों से पूछा। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता की दोनों आंखों में जख्म है। अधिक सूजन की वजह से फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि उसकी आंखों की रोशनी लौटेगी या नहीं। ऑपेरशन के अलावा जो भी करना पड़ेगा, उसमे कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। पीड़िता के इलाज को लेकर उन्होंने गायनी विभाग के डॉक्टरों से भी जानकारी ली। डॉक्टरों ने आयुक्त को बताया कि आंखों में इंज्यूरी के अलावा पीड़िता के शरीर पर एक्सटर्नल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें