Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाFree Medical Camp Held in Darbhanga to Commemorate Social Worker Vinay Agarwal s 13th Death Anniversary

शिविर में दो सौ मरीजों की हुई मुफ्त जांच

दरभंगा में समाजसेवी विनय अग्रवाल की 13वीं पुण्यतिथि पर बंगलागढ़ स्थित डेंटल सेवा सदन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 मरीजों की जांच की गई। कार्यक्रम में कई प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 19 Nov 2024 12:46 AM
share Share

दरभंगा। समाजसेवी विनय अग्रवाल की 13वीं पुण्यतिथि के मौके पर शहर के बंगलागढ़ स्थित डेंटल सेवा सदन में प्राकृतिक चिकित्सा योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मां श्यामा न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा ने की। शिविर में लगभग 200 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवा दी गयी। मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डॉ. बीबी वर्मा ने स्व. अग्रवाल को मानवतावादी बताया। विशिष्ट अतिथि अभय कुमार व वार्ड पार्षद सोनी पूर्वे ने उनके सामाजिक कार्यों को याद किया। लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी के सचिव प्रो. तरुण मिश्र ने उनसे मिली शिक्षा को प्रासंगिक बताया। स्व. अग्रवाल की पुत्री डॉ. अंजू अग्रवाल ने उनके कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही। दीपक झा ने गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को सुशांत भास्कर, डॉ. शशिभूषण गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, संतोष दत्त झा, मनोज कुमार झा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शास्त्र चूड़ामणि डॉ. मित्रनाथ झा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कला संस्कृति युवा विभाग के राज्य परामर्शदात्री सदस्य उज्ज्वल कुमार ने किया। मौके पर प्रो. मधुरंजन प्रसाद, प्रो.ममता अग्रवाल, डॉ. अभिषेक, डॉ. शैलेश कुमार झा, त्रिलोक अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, उषा अग्रवाल, उमा अग्रवाल, सुपर्न शर्मा, संदीप अग्रवाल , सिंटू अग्रवाल, मिंटू अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें