Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाFree Health Camp Organized in Kaligaon Panchayat 475 Patients Treated

शिविर में 475 मरीजों की हुई जांच

कलिगांव पंचायत में रविवार को स्वामी विवेकानंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 475 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श और मुफ्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 25 Nov 2024 01:13 AM
share Share

सिंहवाड़ा। प्रखंड की कलिगांव पंचायत में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा रेडक्रॉस सोसाइटी, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसमें 475 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देने के साथ सभी जांच और नि:शुल्क दवाइयां भी दी गई। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राम बाबू खेतान, फिजिशियन डॉ. सुशांत सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ के साथ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अपराजिता सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रितिक कुमार के साथ दो अन्य चिकित्सक

भी थे। इसके साथ ही पैरामेडिकल के डीपीएमआई के 10 स्वयंसेवक भी थे। पूरी व्यवस्था कलिगांव के मुखिया महेश झा, संयोजन समाजसेवी व रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य जितेंद्र मिश्रा ने किया। शिविर का शुभारंभ डॉ. आरबी खेतान, डॉ. अपराजिता, शिव खेतान, राजेंद्र कुमार मिश्रा, मुखिया महेश झा व समाजसेवी जितेंद्र मिश्रा ने किया। इस मौके पर 10 पौधे सुपारी के लगाए गए। करीब 200 पौधे स्थानीय ग्रामीणों को मिथिला एनवायरनमेंट एंड नेचर समिति ने मुफ्त में दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें