एक हजार लोगों की हुई जांच
बेनीपुर के धेरुख में जीवन हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1000 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। डॉ. आरके झा के नेतृत्व में चिकित्सकों ने मरीजों को चिकित्सकीय सलाह दी...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 6 Dec 2024 12:50 AM
बेनीपुर। नगर परिषद बेनीपुर के धेरुख में जीवन हॉस्पिटल बेनीपुर की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों की स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सकीय सलाह दी गई। निदेशक डॉ. आरके झा के नेतृत्व में डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. जफर, डॉ. सराफ व डॉ. रिम्मी सिविल ने 1000 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सकीय सलाह दी। इसके अलावा पैथोलॉजी जांच एवं नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को भी मुफ्त में ही इलाज कर दवा दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।