पूर्व स्वीकृत नप के गठन को मिलेगी मान्यता
बिरौल | निज संवाददाता बिरौल में नगर परिषद का चुनाव कराने के लिए जल संसाधन
बिरौल | निज संवाददाता
बिरौल में नगर परिषद का चुनाव कराने के लिए जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पहल की है। उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को फोन कर इस दिशा में अविलंब आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है ताकि समय पर बिरौल में नगर परिषद का चुनाव कराया जा सके।गौरतलब है कि 21अगस्त 2017 को बिहार सरकार ने कैबिनेट से बिरौल को नगर परिषद की स्वीकृति दिया था। लेकिन इस बीच 25 दिसंबर 2020 को बिरौल नगर परिषद में शामिल छह पंचायत में से एक पंचायत अफजला को अलग कर बिरौल नगर पंचायत बना दिया गया। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने इस मामले को लेकर विभागीय मंत्री को पत्र लिख इस त्रुटिपूर्ण निर्णय की दिशा में ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने जलसंसाधन मंत्री से मिलकर बिरौल में नगर परिषद का चुनाव कराने की दिशा में पहल करने की मांग किया। मंत्री श्री झा ने आश्वासन दिया कि जब सरकार बिरौल को नगर परिषद का दर्जा दे चुकी है, तो वहां नगर परिषद का ही चुनाव होगा। इस मौके वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सहनी, जलसंसाधन मंत्री के बिरौल अनुमंडल प्रतिनिधि संजीव झा, बीरबल राय, घूरन झा भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।