Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFlying flags of social distancing

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां

स्थानीय थाना क्षेत्र में जगह-जगह लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रतिदिन लगने वाले बाजारों में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है जो आम लोगों में चर्चा का विषय बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 14 April 2020 12:23 AM
share Share
Follow Us on

स्थानीय थाना क्षेत्र में जगह-जगह लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रतिदिन लगने वाले बाजारों में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है जो आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान छतवन बाजार में सोमवार को जुटी लोगों की बेशुमार भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किए बिना खरीदारी करने में व्यस्त देखे गए।

इसके अलावा केवटी, दड़िमा, खिरमा दिघियार आदि जगहों पर भी लगने वाले दैनिक बाजार में भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है। लोग चौक-चौराहे तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक युवकों को एक साथ निकलना सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं किये जाने का सिलसिला जारी है। खासकर चाय की दुकानों पर सुबह-शाम लोगों की भीड़ देखने को मिल जाती है।

जाले : प्रखंडक्षेत्र के हाट बाजारों में लाकडाउन की पूरी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बेखौफ हाट बाजार लग रहा है। बड़ी संख्या में लोग उसमें आते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। यह दृश्य सहसपुर पंचायत के घोघरहा चौक स्थित हाट में सोमवार को देखने को मिला। ऐसे ही जाले, राढ़ी, मुरली बाजार, ब्रह्मपुर हाट सहित अन्य हॉट बाजारों में अक्सर देखने को मिल रहा है।

इन हाट बाजारों में तिथि के अनुसार अस्थाई दुकानें सजाई जाती हैं। बड़ी संख्या में लोग आते हैं और सामान की खरीदारी कर अपने घर जाते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। पुलिस प्रशासन की मजबूरी है कि प्रशासनिक स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सब्जी बाजार लगाने की छूट मिली हुई है। स्थानीय अस्थाई दुकानदार एवं खरीदार इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं। इस बात को लेकर कई सजग नागरिकों में रोष है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें