बाढ़ प्रबंधन योजना से होगा फायदा
दरभंगा | निज संवाददाता बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार...
दरभंगा | निज संवाददाता
बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विभाग का बजट प्रस्तुत किया। इसमें 548.13 करोड़ की लागत से बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज थ्री बी एवं फेज फाइव ए का कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना से दरभंगा जिले को काफी फायदा होगा। मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी इच्छा थी कि इस इलाके की बाढ़ का स्थाई समाधान हो। उन्होंने बाढ़ के दौरान अगस्त 2020 में पूरे इलाके का हवाई सर्वेक्षण भी किया था। मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत अभिरुचि के कारण ही ‘बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज थ्री बी और फाइन ए के अंतर्गत 548.13 करोड़ की योजनाओं को सितंबर 2020 में कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई थी। इसके आलोक में इस योजना का कार्य दरभंगा में भी में दो चरणों में कराया जाना है। पश्चिमी कोसी नहर परियोजना का अवशेष कार्य पूर्ण होने पर दरभंगा जिले के चार प्रखंड (केवटी, मनीगाछी, दरभंगा सदर तथा बेनीपुर) के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज थ्री बी एवं फेज फाइव ए का लाभ दरभंगा जिले के हायाघाट, बहेड़ी, कुशेश्वरस्थान पूर्वी और पश्चिमी, बिरौल, गौड़ाबौराम, बहादुरपुर, हनुमाननगर और सिंघवाड़ा प्रखंडों को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।