Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFix machines soon city legislator

मशीनों को जल्द दुरुस्त करें : नगर विधायक

नगर विधायक संजय सरावगी ने शनिवार को डीएमसीए में कोरोना के मरीजों के इलाज संबंधित जानकारी ली। वे करीब चार घंटे तक डीएमसीएच में रहे। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर अस्पताल अधीक्षक डॉ़ राज रंजन प्रसाद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 19 July 2020 03:22 AM
share Share
Follow Us on

नगर विधायक संजय सरावगी ने शनिवार को डीएमसीए में कोरोना के मरीजों के इलाज संबंधित जानकारी ली। वे करीब चार घंटे तक डीएमसीएच में रहे। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर अस्पताल अधीक्षक डॉ़ राज रंजन प्रसाद से विचार-विमर्श करने के अलावा उन्होंने कारोना वार्ड व कोविड-19 आईसीयू का जायजा लिया।

कोरोना वार्ड में मरीजों के त्वरित एक्सरे के लिए उपलब्ध पोर्टेबल मशाीन के कार्यरत नहीं होने को ल्लेकर उन्होंने अस्पताल प्रशासन से सवाल किया। श्री सरावगी ने मशीन के सप्लायर को फोन कर उसे अविलम्ब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सूत्रों के अनुसार रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष ने कई दिनों पहल्ले कोरोना वार्ड में एक्सरे टेक्नीशियन को प्रतिनियुक्त कर दिया था। बताया जाता है कि मशीन का चलाने के लिए श्री सरावगी के जाने के बाद रेडियोलॉजी विभाग से वहां चेस्ट स्कैन मंगवाया गया। विभागाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक एक्सरे मशीन रेडियोलॉजी विभाग को हैंडओवर नहीं की गई है। वहीं दूसरी ओर कोविड आईसीयू में दो पेडियाट्रिक वेंटीलेटर के खराब रहने की जानकारी मिलने पर श्री सरावगी ने इसे गंभीरता से लिया। श्री सरावगी ने उसे अविलम्ब दुरुस्त कराने का कहा। श्री सरावगी ने बताया कि वे सुविधाओं का जायजा लेने लगातार डीएमसीएच जाएंगे। टेक्नीशियन के प्रतिनियुक्त रहने के बाद भी एक्सरे मशीन का नहीं चलना गंभीर बात है। अस्पताल अधीक्षक डॉ़ राज रंजन प्रसाद ने बताया था कि एमसीवी के लोड नहीं लेने की वजह से मशीन काम नहीं कर रही थी। ज्यादा पॉवर का एमसीवी लगाकर मशीन को चालू करा दिया गया है। सप्लायर को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। आईसीयू के दो पेडियाट्रिक वेंटीलेटर शिशु रोग विभाग से मंगवाए गए थे। बीएमएसआईसीएल की ओर से उसे सप्लाय किया गया था। वेंटीलेटर को दुरुस्त कराने को बीएमएसआईसीएल को पत्र लिख दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें