Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFiring Incident in Bahadurpur Local Dispute Escalates One Youth Escapes Injury

आपसी रंजिश में विवाद के बाद असगांव में फायरिंग, सनसनी

लहेरियासराय के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आपसी रंजिश के चलते गोलीबारी हुई। मो. एजाज ने मो. मेराज पर फायरिंग की, लेकिन मेराज बच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। एक अन्य घटना में मछली...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 20 Dec 2024 12:25 AM
share Share
Follow Us on

लहेरियासराय। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के असगांव में गुरुवार को आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में एक युवक बाल-बाल बच गया। हालांकि घटनास्थल से एक भी खोखा बरामद नहीं किया गया है। बताया जाता है कि दोपहर बाद स्थानीय मो. मेराज और मो. एजाज के बीच कहासुनी हुई। इसी बात पर मो. एजाज ने देसी कट्टा निकालकर मो. मेराज पर गोली चला दी। हालांकि मेराज को गोली नहीं लगी। जब तक एजाज दूसरी फायरिंग करता तब तक मेराज जान बचाकर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले एजाज हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। आए दिन एजाज फायरिंग करता रहता है। इस वजह से ग्रामीण दहशत में रहते हैं। एजाज कई महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद बहादुरपुर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की। गोलीबारी की घटना घटी है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है। मामला सही पाए जाने पर आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन लोग हुए घायल

तारडीह। कमला नदी में गुरुवार को मछली मारने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में जोगी मुखिया, किसन कुमार व दुखी मुखिया घायल हो गए। इस मामले में सोहराय गांव के रहने वाले दोनों पक्षों ने सरपंच को अलग-अलग आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। आवेदन में एक पक्ष जोगी मुखिया ने कहा कि मैं नदी में लगभग 400-500 फीट दोनों तरफ जाल से घेरकर मछली मार रहा था। इसी बीच किसन कुमार व दुखी मुखिया इसी घेरे के बीच जबर्दस्ती मछली मारने लगे। मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें