अगलगी में पांच घर जलकर खाक
कुशेश्वरस्थान में दो अलग-अलग गांवों में आग लगने की घटनाओं में पांच घर जलकर खाक हो गए। पहली घटना दिनमो गांव में बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से हुई, जबकि दूसरी घटना चातर गांव में चूल्हे की आग से हुई।...

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में अगलगी की हुई घटनाओं में पांच घर जलकर खाक हो गये। अगलगी से घर में रखे सभी सामान आग की भेंट चढ़ गये। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर दिनमो गांव में बिजली के खंभे पर लगे एलटी बॉक्स से निकली चिंगारी देवनाथ यादव के घर पर गिरी और देखते ही देखते आग फैल गई। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इससे पहले मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की देर रात हरिनगर पंचायत के चातर गांव में चूल्हे की आग के बचे अवशेष से निकली चिंगारी से अगलगी की घटना हुई।
इसमें मो. मजेबुल के घर में आग लगी और देखते ही देखते आग मो. निशामुल, मो. निशारुल और मो. अनामुल के घर को अपनी चपेट में ले लिया। सभी घर धू-धूकर जलने लगे। आग की लपटें और चीख-पुकार के शोर से ग्रामीण मौके पर पहुंचकर अपने-अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखे सभी सामान आग में जलकर खाक हो गये। सीओ राकेश सिंह यादव ने बताया कि तत्काल चार पीड़ित परिवारों को एक-एक पॉलीथिन शीट दी गयी है। नाजिर के आने पर पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली सहायता राशि का चेक दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।