Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFire Incidents in Baheri Homes and Shops Burned Families Demand Compensation

आग लगने से छह घर और आठ दुकानें राख

बहेड़ी के छोटकी दाइंग गांव में शनिवार को आग लगने से मो. वसीर और महेश्वर राम का घर जल गया, जिससे लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ। वहीं, मनोकामना मंदिर के पास शॉर्ट सर्किट से चार कमरे और आठ दुकानें जलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 10 March 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने से छह घर और आठ दुकानें राख

बहेड़ी। अटहर उत्तरी पंचायत के छोटकी दाइंग गांव में शनिवार की देर शाम को मो. वसीर व महेश्वर राम के आवासीय घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से घर जलकर राख हो गया। घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, नगद आदि जलने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि जब तक ग्रामीण जुटते तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। स्थानीय मुखिया पुनीता देवी के प्रतिनिधि सह राजद प्रदेश महासचिव भाग्य नारायण यादव ने इसकी सूचना सीओ व बीडीओ को देकर अग्निपीड़ित परिवार को उचित सरकारी मुआवजा व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की।

दूसरी ओर बहेड़ी बाजार के मनोकामना मंदिर के पास शॉर्ट सर्किट से आग लगने से रविवार को चार कमरे सहित आठ दुकानें जलकर खाक हो गयी। आवासीय घर व दुकान में रखे कंप्यूटर, लैपटॉप, बर्तन, कपड़े, टेंट के सामान, नगद रुपये, चावल-दाल आदि जलने से लाखों का नुकसान हो गया। राजेंद्र भगत की पत्नी शीला देवी ने सीओ को दिए आवेदन में बताया कि उनके चार आवासीय घर सहित भाड़े पर दिए किराए के आठ मकान में दुकानें जल जाने से काफी क्षति हुई है। सीओ धनश्री बाला ने कहा कि सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। जांच के बाद पीड़ित परिवार को उचित सरकारी मुआवजा उपलब्ध करवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।