Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFire Erupts at DMCH Emergency Department Quick Action Prevents Major Disaster

कूड़े में आग लगने से देर तक मची रही अफरातफरी

दरभंगा में डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच कूड़े में आग लग गई। सुरक्षा कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई की और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। 20 मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 30 Dec 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। डीएमसीएच इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में रविवार को अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग को इमरजेंसी विभाग और बगल के ट्रांसफॉर्मर तक फैलते देख सुरक्षा गार्ड और कर्मी बाल्टी में पानी लेकर उसे बुझाने दौड़े। आग और ध्यान के कारण मरीज और उनके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। पानी डालने के बावजूद आग की लपटें तेज हो गई। चारों ओर काला धुआं फैल गया। आग को फैलते देख आनन-फानन में समरसेबुल बोरिंग से पाइप जोड़कर उसे बुझाने का प्रयास किया गया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। कर्मियों के प्रयास से समय रहते आग को बुझा देने से बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षा सुपरवाइजर महेश सिंह ने बताया कि किसी ने जलती हुई बीड़ी-सिगरेट कूड़े पर फेंक दिया होगा। उसी से आग लगी होगी। समय रहते आग काबू पा लिया गया जिससे क्षति नहीं हुई। बगल में विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाया है। उसमें आग लगने पर स्थिति भयावह हो सकती थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्डों को बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंकने वालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें