Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFire Destroys Homes in Benipur Thousands Lost

3 लोगों के घर जलकर राख

बेनीपुर के दो गांवों में शनिवार को आग लगने से तीन लोगों के घरों में हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। माधोपुर के जकोली गांव में खाना बनाते समय चिंगारी से आग लगी, जिससे दो घर जल गए। नवादा गांव में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 19 Jan 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपुर। प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों में शनिवार को तीन लोगों के घरों में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। माधोपुर पंचायत के जकोली गांव में शनिवार को राम प्रसाद पंडित के घर में खाना बनाने के दौरान उठी चिंगारी से दो घर जलकर राख हो गये। स्थानीय लोगों व अग्निशमन दस्ते के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित राम प्रसाद ने कहा कि अनाज, कपड़े, बर्तन आदि सामान जलकर नष्ट हो गया। सीओ को आवेदन देने कि बात कही है। इधर, नवादा गांव में कारी पासवान के घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कर्मचारी ने पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। बताया जाता है कि चिंगारी से अचानक आग लगने से घर का सभी सामान जलकर राख हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें