Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFire Accident in Eastern Region 9 Houses Burnt Livestock Lost

कुशेश्वरस्थान में नौ घर जले, दो मवेशी झुलसे

पूर्वी अंचल के कुशेश्वरस्थान में बुधवार को दो गांवों में आग लगने से 9 घर जलकर राख हो गए। अग्नि कांड में हजारों की संपत्ति नष्ट हो गई, जबकि दो बकरियाँ भी मारी गईं। आग चौकीया गांव में शॉर्ट सर्किट से...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 6 March 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
कुशेश्वरस्थान में नौ घर जले, दो मवेशी झुलसे

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। पूर्वी अंचल में बुधवार को दो गांव में हुई अगलगी की घटना में 9 घर जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जहां आग की भेंट चढ़ गयी। वही दो बकरी झुलस कर मर गयी और एक मोटरसाइकिल नष्ट हो गई। अगलगी की पहली घटना चौकीया गांव में हुई जहां पांच तथा दूसरी घटना तिलकपुर में जहां चार घर जले। तिलकपुर में हुई अग्नि कांड में दो बकरी जलकर मर गई और एक बाइक जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकीय गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से सुरेन राय के घर में आग लगी और देखते ही देखते आग विनोद राय, दिलखुश राय, रुपेश राय तथा तारा कांत राय के घर को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीण उपलब्ध संसाधनों से आग बुझाने में लग गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर में रखे सभी सामान आग की भेंट चढ़ गए। बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर आग की बचे अवशेष को बुझाया। वहीं दूसरी ओर तिलकपुर गांव में हुई अगलगी की घटना में नीतीश यादव, पंकज यादव,सनोज यादव तथा मनोज यादव का घर जलकर खाक हो गया। सीओ गोपाल पासवान ने अगलगी की दोनों घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि राजस्व कर्मचारी से घटना का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें