केंद्रीय वित्त मंत्री 29 को आएंगी दरभंगा : सांसद
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 29 नवंबर को दरभंगा आएंगी। वे 26 बैंकों की ओर से 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण करेंगी। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार छोटे व्यवसायियों और...
दरभंगा। आगामी 29 नवंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दरभंगा आएंगी। वे यहां 26 बैंकों की ओर से 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण करेंगी। ये बातें सोमवार को सांसद तथा लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। सांसद ने कहा कि छोटे व्यवसायियों के उत्थान, कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा तथा युवाओं के कौशल विकास के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर उन्हें स्वाबलंबी बनाने के लिए केंद्र सरकार कई पहल कर रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी का स्पष्ट मानना है कि उद्यमिता विकास के अवसर बढ़ाकर ही रोजगार सृजन के अवसर बढ़ाए जा सकते हैं। इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सांसद ने कहा कि बैंकों की कार्यप्रणाली पर उनका फोकस है। अधिकारियों से कहा गया है कि जिले में संचालित सभी सरकारी बैंकों को सरकार की भावना से अवगत कराएं। कृषि, लघु उद्योग, डेयरी विकास, उद्यमिता विकास जेसे क्षेत्र में उदासीनता बरतने वाले बैंकों के बारे में सरकार को लिखा जाएगा।
मशाल जुलूस आज
दरभंगा। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर दरभंगा माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।