वित्त मंत्री ने बांटा 1388 करोड़ का ऋण
दरभंगा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 49137 लोगों के बीच 1388 करोड़ रुपये का ऋण बांटा। उन्होंने कहा कि गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं को लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। साथ ही,...
दरभंगा, प्रमुख संवाददाता। दरभंगा के राज मैदान में शुक्रवार को आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिले के 49137 लोगों के बीच 1388 करोड़ रुपये का ऋण बांटा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहली बार दरभंगा आयी हूं। मां सीता की भूमि की सेवा करने का मौका मिला है। अंतिम पंक्ति में खड़े गरीबों की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है। गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग को लाभ मिले, इसके लिए बैंक के लोग पिछले चार महीने से गांव-गांव जाकर लोगों में ऋण का वितरण कर रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को लगातार आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। मखाना, अचार, मिथिला पेंटिंग जैसे रोजगार के साधनों को प्रोत्साहन देने के लिए नाबार्ड की ओर से काम किया जा रहा है। इन व्यवसायों से जुड़ी महिलाओं को समय-समय पर स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आदेश महिला केंद्रित बजट बनाने का था।
इस दौरान एसबीआई के सौजन्य से डीएमसीएच को अल्ट्रासाउंड सिस्टम दिया गया। मौके पर डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. अलका झा भी थीं। वहीं, लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी को सोलर सिस्टम प्रदान किया गया। इसके अलावा जिले के कई स्कूलों को वाटर कूलर, वाटर प्यूरीफायर, इनवर्टर, सोलर सिस्टम आदि दिया गया। वित्त मंत्री का स्वागत सचिन जैन, अमलेश झा व अन्य ने भी किया। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त सचिव एन नागराजन ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, मधुबनी सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, नगर विधायक संजय सरावगी, जाले विधायक जीवेश कुमार, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र झा, लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार झा आदि भी थे। धन्यवाद ज्ञापन एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र राणा ने किया।
एसबीआई की शाखा का किया लोकार्पण: मनीगाछी। प्रखंड क्षेत्र के नेहरा गांव में स्वीकृत एसबीआई की नई शाखा का शुक्रवार को दरभंगा में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम से ऑनलाइन लोकार्पण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया। नई शाखा के लोकार्पण के साथ ही नेहरा गांव में शाखा कार्यालय का उद्घाटन मनीगाछी एसबीआई के शाखा प्रबंधक सुनीति, नेहरा शाखा में पदस्थापित शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार झा एवं बेनीपुर के शाखा प्रबंधक अंबरीष आनंद ने किया। मौके पर उप मुखिया मनोज चौधरी सहित अन्य लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।